सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : गुलावठी शनिवार को गुलावठी में घुमंतु प्रजाति के दो लोगों की संदिग्ध बीमारी से मौत हो गई मृतकों में एक महिला व एक पुरुष शामिल हैं कस्बा गुलावठी में सिकंदराबाद रोड पर निर्माणाधीन कॉलोनी के पास आम के बाग़ में असहाय घुमंतू प्रजाति का मांगने खाने वाला परिवार रह रहा था l
लॉक डाउन कोरोना कर्फ्यू के चलते परिवार के सामने आर्थिक तंगी हो गई। मृत दंपत्ति के पुत्र व पुत्रवधु पूनम और अजीत ने दावा किया कि लॉकडाउन के कारण परिवार का कोई भी सदस्य कहीं भी मांगने खाने नहीं जा सका दोनों मृतक करीब सप्ताहभर से बुखार से पीड़ित थे सरकारी सुविधाओं की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी स्वजन बीमार सदस्यों को पैसे ना होने के कारण इलाज के लिए नहीं ले जा सकेl
जिसके चलते उनकी मौत हो गई इससे पहले इस परिवार की तरफ से प्रशासन या अन्य किसी को अपनी पीड़ा या समस्या की कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी अन्यथा समय रहते इलाज कराया जा सकता था या मदद की जा सकती थी। बरहाल गुलावठी पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान दंपत्ति प्रेमवती 33 वर्ष व बबलू 36 वर्ष के रूप में हुई है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा, ने बताया कि मृतक गोंडा जिले के रहने वाले थेl
और परिवार समेत घूम कर मांग-खाकर गुजारा करते थे स्वजनों ने दोनों की मौत बीमारी के चलते होना बताया है मौके पर मौजूद लोगों ने मृतकों के कोरोना से संक्रमित होने की आशंका जाहिर की पुलिस ने शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी या मौत के कारण का सही पता लग पाएगा ।