चक्रवर्ती तूफान का बरपा कहर पेड़ पौधे फसल घर सहित 3 महिलाएं हुई घायल

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर (स्याना) चक्रवाती तूफान की जद में आया स्याना कोतवाली क्षेत्र का गांव चिंगरावठी। आज अचानक हल्की बारिश के साथ आए चक्रवर्ती तूफान की चपेट में आने से 3 महिलाएं हैं हुई घायल जिन्हें अस्पताल में कराया गया भर्ती।तो वही दर्जनों से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए बड़े-बड़े पेड़ उखड़ कर जमीन पर टूट कर गिर गए।

किसानों की फसल धान ईख की फसल सहित सब्जी में भारी नुकसान।गांव वालों के लोहे के टीन सेट भी अलग-अलग स्थानों पर हवा से उड़ कर जा पहुंचे। बिजली के पोल सहित ट्रांसफर भी फूल से उड़कर काफी दूर जाकर गिरा मकान में पड़ी दरार है कई मकानों की दीवारें गिरी।

गनीमत रही गांव में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ अन्यथा गांव वालों को पड़ सकता था भारी नुकसान का सामना। सूचना मिलते ही एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी सहित आला अधिकारियों ने किया गांव में दौरा पहुंचे मौके पर।चक्रवाती तूफान की चपेट में आने से करीब 17 मकानों को हुआ नुकसान।तूफान में मलबा के तले दबने से हुई तीन महिलाएं भी घायल हो गईं।

घायलों महिलाओं को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर है। जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह का कहना है कि अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी।

तो वही मौके पर पहुंचे एडीएम फाइनेंस विवेक कुमार मिश्रा का कहना है कि आपदा राहत कोष से पीड़ित ग्रामीणों को 48 घंटे के अंदर ही आर्थिक मदद दी जाएगी।