सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहरअनूपशहर चमोली में ग्लेशियर फटने से डैम में आए रिसाव के चलते उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रशासन को किए गए हाई अलर्ट के क्रम में समाजसेवी ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने पुलिस प्रशासन के साथ छोटी काशी अनूपशहर में गंगा तट पर लगी दुकानों वह प्रसाद के खोखा व प्रसाद आदि के लगे कैंपों को हटवा कर|
लोगों को जागरूक कर गंगा तट से दूर रहने तथा अपने सभी सामान को गंगा के मध्य एवं तट से हटाने में गंगा पर बैठे दुकानदारों व पुरोहितों को मदद कर अभिलंब स्थानीय नागरिकों की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की अपील की |
जिस के क्रम में पुलिस के सिटी इंचार्ज आरडी शर्मा जयकुमार हेड दीवान समाजसेवी ज्ञानेंद्र सिंह राघव सहित दर्जनों लोगों ने भागीदारी निभाकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की पहल की|
इसी क्रम में नगर पालिका अनूपशहर द्वारा भी अपने साउंड सिस्टम से अलर्ट जारी कर गंगाघाट से दूर रहने का आह्वान किया।