चिकित्सक दिवस के अवसर पर राष्ट्र चेतना मिशन ने किया डॉक्टरों का किया सम्मान

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर। आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन के कार्यकर्ताओं ने कोविड के भीषण संकट काल में अथक परिश्रम करके मरीजों का उपचार करने वाले जिला अस्पताल के चिकित्सकों का माला पहनाकर, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुष्पवर्षा एवं भारत माता के चित्र भेंट कर उनकी कर्त्तव्यपरायणता को नमन करते हुए सम्मानित किया।

सम्मान समारोह के दौरान राष्ट्र चेतना मिशन के संरक्षक सीए मनीष मांगलिक ने कोविड के महाप्रकोप के दौरान जी-जान से मरीजों की सेवा में लगे रहे डॉक्टर और समस्त मेडिकल स्टाफ की भरपूर सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने कहा कि अपनी स्वयं जान जोखिम में डालकर गंभीर कोरोना मरीजों की देखभाल व उपचार करने वाले मेडिकल स्टाफ़ निश्चित रूप से देवदूत के समान हैं।

कार्यक्रम के दौरान जिले के कोविड प्रभारी एसीएमओ डॉ. रोहताश कुमार यादव, सीएमएस डॉ. राजीव प्रसाद, केएमसी नोडल अधिकारी डॉ. अजय पटेल, डॉ. पीपी सिंह, डॉ. लवकुश शर्मा, आयुष्मान प्रभारी सचिन भारद्वाज, काउंसलर नेहा सिंह, सीएमओ कार्यालय में कार्यरत गौरव कुमार सहित जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे सभी स्टाफ़ को फूलमाला पहनाकर, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुष्पवर्षा कर एवं भारत माता के चित्र भेंट कर अभिनंदन व सम्मान किया गया।

राष्ट्र चेतना मिशन के संरक्षक सीए मनीष मांगलिक, अध्यक्ष हेमन्त सिंह, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार, जिला संयोजक गौरीशंकर राजपूत, रवि पाल, कृष्णा मिश्रा, शरद शर्मा, आदित्य चौधरी आदि सम्मिलित रहे।