सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र में एक अधिवक्ता ने नगर के एक हौम्योपैथिक चिकित्सक पर ठगी का आरोप लगाकर उसके खिलाफ कोतवाली नगर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
अधिवक्ता का आरोप है की चिकित्सक द्वारा फर्जी जांच रिपोर्ट कराई जा रही हैं तैयार वहीं कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन अधिवक्ता को दिया है। गुरूवार को काफ़ी संख्या में अधिवक्ता एकत्र होकर कोतवाली नगर में पहुंचे। जहां पीड़ित अधिवक्ता सुजात उल्ला खान पुत्र शफी उल्ला खां निवासी पठानटोला पहासू ने पुलिस को बताया कि उसका स्वास्थ्य कुछ सही नहीं था। जिसके लिए उसने पहासू के एक चिकित्सक से राय ली। चिकित्सक की राय पर पीडित ने नगर की एक लैब पर जांच कराई जो सामान्य आयी।
इसके बाद अधिवक्ता नगर के सुभाष रोड स्थित एक हौम्योपैथिक चिकित्सक के पास पहुंचा तो चिकित्सक ने रिपोर्ट सही न मानकर एक कथित लैब पर ब्लड जांच कराई जिसकी ऐवज में पीडित से 11 सौ रूपए लिए गए। जांच रिपोर्ट में गंभीर बीमारी दर्शायी गई थी। पीड़ित अधिवक्ता का आरोप है कि जांच रिपोर्ट पर किसी के भी हस्ताक्षर नहीं थे। जब पीड़ित ने चिकित्सक से इस संबंध में जानकारी लेनी चाही तो उन्होनें बताने से इंकार करते हुए लाल पैथ पर जांच कराने की कह दी।
पीडित ने अपनी जांच लाल पैथ पर कराई तो वह भी सामान्य आई। पीडित का आरोप है कि हौम्योपैथिक चिकित्सक द्वारा उसके साथ ठगी की गई है साथ ही लोगों के जीवन से खिलवाड भी किया जा रहा है। पीडित का कहना है कि होम्योपैथिक चिकित्सक होने के बावजूद चिकित्सक द्वारा एलोपैथिक दवाओं का भी प्रयोग किया जा रहा है जो गलत है।