सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर में लगभग 12 दिन पूर्व गांव में चुनाव को लेकर दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई थी। मामूली कहासुनी कुछ ही पल में खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कातिलाना हमला करते हुए तमंचे से जमकर फायरिंग की जिसमें गांव की ही राशिद पुत्र सत्ता गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गयाl
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल राशिद को नगर के चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई थी वही पुलिस ने राशिद के भाई साजिद की तहरीर पर धारा 147 148 149 452 504 506 व 307 आईपीसी में गांव के ही नेता जफरु पुत्र हनीफ व वे उसकी तीनों पुत्र फरीद कपिल दानिश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था शनिवार को कातिला हम लेके एक नामजद आरोपी दानिश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l
इस बाबत कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।