चुनाव परिणाम तक तीन बार देना होगा प्रत्याशी को खर्च का ब्यौरा

सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : जनपद की सातों विधानसभा सीटों के सभी प्रत्याशियों को अपने नामांकन से लेकर चुनाव परिणाम आने तक प्रतिदिन किये गए खर्च का ब्यौरा तीन बार देना होगा इसके लिए प्रत्याशी को या उसके प्रतिनिधि को निर्धारित समय-तिथि पर व्यय से संबंधित लेखों की दो छायाप्रतियों के साथ जिला पंचायत सभागार में लेखा टीम के समक्ष पेश होना है।

सभी विधानसभाओं के लिए अलग-अलग तिथि और समय तय किया गया है ऐसा ना करने पर प्रत्याशी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई होगी जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से तिथियों की घोषणा कर दी गई है इसकी जानकारी प्रेस नोट जारी कर प्रभारी अधिकारी जिला निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ एडीएम फाइनेंस विवेक कुमार मिश्रा ने दी है ।