चैक से रूपये निकालने का आरोप


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर चोला। चौकी के गांव सीकरी निवासी शिक्षक ने संस्था के मैनेजर पर 7.10 लाख का ऋण दिलाकर चैकों के माध्यम से रूपये निकालकर गवन करने का आरोप लगाया है। मामले की बावत शिकायत करने पर आरोपी ने शिक्षक के साथ मारपीट की। पीड़ित शिक्षक ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को एसएसपी से शिकायत की है।


गांव सीकरी निवासी जोगेन्द्र कुमार पुत्र इन्दजीत सिंह ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह गिनौरा जन्नादार प्राथमिक विद्यालय में बतौर सहायक अध्यापक तैनात है। उसने प्रगति परिवार क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड से 7.10 लाख का ऋण लिया। जो पीएनबी नैथला हसनपुर शाखा से मंजूर हुआ। आरोप है कि संस्था के मैनेजर ने उससे हस्ताक्षर युक्त चौदह चैक ले लिए।

जिनमें से उसने ऋण की समस्त धनराशि निकाल ली। जब पीड़ित ने उससे गलत तरीके से रूपये निकालने की बात कही। तो आरोपी गालीगलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। और धमकी दी कि बाकी पांच चैको से खाते में बची रकम भी निकाल ली जाएगी। चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।