चोरी की घटनाओं में संलिप्त एक शातिर चोर किया गिरफ्तार

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के ड़िबाई प्रभारी रिपोर्टिंग चौकी दौलतपुर उ.नि. रूस्तम सिंह मय पुलिस फोर्स के क्षेत्र में देख-रेख शान्ति व्यवस्था एवं संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की रेंजर साईकिल के पीछे प्लास्टिक की बोरी में चोरी की बैटरी रख कर जहांगीराबाद रोड़ से नंगला किड्डा तिराहे की तरफ आने वाला है|

इस सूचना पर प्रभारी रिपोर्टिंग चौकी दौलतपुर रूस्तम सिंह, मय पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए स्थान नंगला किड्डा तिराहे पर पहुंचकर चैकिंग करने लगे कि कुछ समय बाद जहांगीराबाद की तरफ से एक व्यक्ति रेंजर साईकिल पर आता दिखाई दिया नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अभियुक्त को चोरी की साइकिल व बैटरी एवं नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया गया|

अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की अन्य 11 रेंजर साईकिलों एवं चार मोबाइल फोन को हरप्यारी देवी इंटर काॅलेज जहांगीराबाद रोड़ के पास ईदगाह की झाड़ियों में फूस के नीचे से बरामद की गई है गिरफ्तार अभियुक्त मुसरान पुत्र मोमीन निवासी ग्राम बरारी थाना अहमदगढ़ जनपद बुलन्दशहर|

बरामदगी चोरी का एक रेंजर साईकिल व एक बैटरी छोटे हाथी की चोरी की अन्य 11 रेंजर साईकिल चोरी के चार मोबाईल फोन, एक नाजायज चाकू गिरफ्तार अभियुक्त मुसरान द्वारा मौके से बरामद साईकिल व बैटरी को दिनांक 07/03/2021 को थाना डिबाई क्षेत्रांतर्गत भीमपुर दौराहा से चोरी करने घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना डिबाई पर मुअसं-85/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।

अभियुक्त मुसरान द्वारा पूछताछ पर चोरी की अन्य 11 साईकिलो व चार मोबाइल फोन को साथियों के साथ मिलकर जनपद बुलन्दशहर तथा अलीगढ़ के भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी करने की स्वीकारोक्ति की गई है जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है अभियुक्त मुसरान शातिर किस्म का चोर है |

जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना डिबाई पर मुससं-90/21 धारा 41/102 दप्रसं व 411/414 भादवि एवं मुअसं-91/21 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।