-हरलाल स्कूल आफ लॉ के छात्रों ने प्रश्न पूछकर मन की जिज्ञासा को किया उजागर
प्रमोद शर्मा @ एनसीआर। हरलाल स्कूल ऑफ लॉ, ग्रेटर नोएडा के छात्र-छात्राओं द्वारा पुलिस स्टेशन, नॉलेज पार्क-1 ग्रेटर नोएडा का भ्रमण किया गया। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह एवं पुलिस निरीक्षक पवन कुमार ने पुलिस की कार्यशैली और उनके सामने आने वाली चुनौतियों को साझा किया और जनरल डायरी, केस डायरी, प्रथम सूचना रिर्पोट एवं चार्जशीट के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।
पवन कुमार ने छात्र-छात्राओ के प्रश्नों के उत्तर बड़े ही शालीनता पूर्वक दिये गये और उनकी जिज्ञासाओं का शान्तिपूर्वक समाधान प्रदान किया। छात्र-छात्राओ ने कम्प्यूटर रूम, महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय ब हवालात भी भ्रमण किया। इस प्रकार हरलाल स्कूल ऑफ लॉ के छात्र-छात्राओ को पुलिस अधिकारियों से बात करके काफी कुछ सीखने को मिला। थाना भ्रमण के दौरान लॉ के छात्र-छात्राओं ने दुर्घटना में घायल को थाने लेकर आना चाहिए या अस्पताल ले जाना चाहिए की जानकारी मांगी। पुलिस निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि दुर्घटना के समय तुरंत पुलिस को 112 नंबर या एंबुलेंस को 108 नंबर पर फोन कर सूचना दें। यदि अस्पताल ले जाने की व्यवस्था हो तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाएं।
छात्रों ने सवाल किया कि व्यक्ति किस कारण से अपराधी बन जाते हैं। निरीक्षक ने बताया कि अधिकतर व्यक्ति लालच में फंसकर, महत्वाकांक्षा बढऩे पर, नशा करने के कारण, गलत संगत होने के कारण व्यक्ति किसी भी तरह से अपराधी हो जाते हैं। पुलिस के क्या कार्य हैं, निरीक्षक ने बताया कि पुलिस का काम जनता को सुरक्षा प्रदान करना, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को जेल भेजना, अपराध पर नियंत्रण करना आदि कार्य हैं।
पुलिस सभी की मददगार है हमें भी पुलिस का सहयोग करने से पीछे नहीं हटना चाहिये इसी विचारधारा के साथ समस्त छात्र-छात्राओ ने थाना भ्रमण को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया। इस अवसर पर प्राध्यापक दक्ष त्यागी, रजनीश, रमा दत्त एवं ज्योति मौजूद रहे और प्राचार्य डॉ त्रिभुवन कुमार अग्रवाल ने थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह एवं सभी प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया।