छात्र की हत्या में शामिल नामजदो की गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने लगाया जाम



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर स्याना बीते रविवार को कोतवाली क्षेत्र में कक्षा 11 के एक छात्र का शव आम के बाग से बरामद हुआ था । छात्र का शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस आनन फानन मे घटना स्थल पर पहुच गयी थी।

पुलिस को मृतक की पहचान लक्ष्य पुत्र योगेन्द्र निवासी चिंगरावठी के रूप में हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक लक्ष्य को उसके दो दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे। पुलिस को क्षेत्र के गांव वड्डा स्थित आम के बाग में लक्ष्य का शव पड़ा मिलने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था।

सोमवार की सुबह छात्र का शव उसके गांव मे आने पर ग्रामीणों ने शव को चिगरावठी पुलिस चौकी के पास रखकर एफआई आर मे नामजदो की गिरफ्तारी के विरोध में जाम लगाया और पुलिस पर सवालिया निशान उठाये। ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम की सूचना पर पहुंची एसडीएम मधुमिता सिंह सीओ वंदना शर्मा ने ग्रामीणों को समझाने का लाख प्रयास किया लेकिन ग्रामीण घंटों तक हत्यारों की गिरफ्तारी की बात पर डटे रहे पुलिस को जाम खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

ग्राम प्रधान वह गांव के बुजुर्ग लोगों द्वारा युवाओं को समझाने के बाद ग्रामीणों द्वारा जाम खोला गया उसके बाद मृतक छात्र लक्ष्य का गमगीन माहौल में ही गांव मे अंतिम संस्कार क्या गया। अंतिम संस्कार के बाद ही प्रशासन व पुलिस ने राहत की सांस ली।