सुरेंद्र सिंह भाटी@जनपद बुलंदशहर की बेटी ने PCS परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान पाकर ज़िले का नाम किया रौशन।छोटी काशी निवासी 24 वर्षीय नम्रता सिंह ने पहले ही प्रयास में हांसिल की सफ़लता।
छोटी काशी अनूपशहर की रहने वाली हैं नम्रता सिंह, पिता इकलौती बेटी हैं नम्रता।नम्रता ने जेपी विद्या मंदिर से की 10वीं और 12वीं की पढ़ाई, 2015 सीबीएसई टॉपर रही नम्रता।
बुलंदशहर उत्तर प्रदेश लोक सेववा आयोग ने राज्य की प्रतिष्ठित प्रशासनिक सेवा पीसीएस 2022 का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। परीक्षा में कुल 364 अभ्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। बुलन्दशहर की नम्रता सिंह ने परीक्षा में पहले ही प्रयास में तीसरा स्थान हासिल किया है।
नम्रता सिंह ने इस सफलता को अर्जित करके न केवल अपने अपने शहर, समाज और परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है। उनके घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।मूलरूप से नम्रता सिंह जनपद बुलन्दशहर की डिबाई तहसील के सतोही गांव की रहने वाली है। वर्तमान में वह अनूपशहर कस्बे में परिवार के साथ रहती हैं। वह माता पिता की इकलौती पुत्री है।
उनकी माता डॉ चन्द्रावती स्थानीय दुर्गा प्रसाद बलजीत सिंह कॉलेज में रसायन विभाग में प्रोफेसर हैं। उनके पिता डॉ सुरेश सिंह इटावा जिले मे ग्राम विकास विभाग में उप निदेशक हैं। वह भाईयों की बड़ी बहन है । बड़ा भाई भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है जबकि छोटा भाई हाई स्कूल में पढ़ रहा है।मां DPBS कॉलेज में प्रोफेसर और पिता हैं एटा ग्राम्य विकास विभाग में उप निदेशक।नम्रता द्वारा सूबे में तीसरा स्थान पाने पर परिवार में है जश्न का माहौल।