जनता इंटर कॉलेज में जर्सी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग कर छात्र-छात्राओं को की गई जर्सी वितरित

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जनता इंटर कॉलेज में जर्सी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग कर छात्र-छात्राओं को की गई जर्सी वितरित तथा छात्र-छात्राओं को ज्ञान अर्जित कर आगे बढने की दी प्रेरणा
आज थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव रूपवास पचगाई में स्थित जनता इंटर कॉलेज में महाराणा प्रताप/राजपूत सेवा संस्थान द्वारा छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचाव हेतु जर्सी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महाराणा प्रताप/राजपूत सेवा संस्थान बुलन्दशहर के सहयोग से कॉलेज में पढने वाले छात्र एवं छात्राओं को जर्सी वितरित की गई। तदोपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कॉलेज के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में प्रत्येक मनुष्य को छात्र के रूप में ही नही अपितु जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मनुष्य को अनुशासित रहना चाहिए।

यह दायित्व शिक्षकों एवं अभिभावकों का होता है कि वह बच्चों को अनुशासित बनाएं। मनुष्य को अपनी उर्जा को सकारात्मक विचारों एवं कार्यों में लगाना चाहिए। सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया जिससे उनका समग्र विकास हो सके एवं देश अथवा समाज को किस प्रकार से आगे बढ़ाया जा सकता है, के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया।

छात्र-छात्राओं ज्ञान अर्जित कर आगे बढने की प्रेरणा दी गयी। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक नगर श्री शशांक सिंह व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री सुमन कुमार राघव एवं महाराणा प्रताप/राजपूत सेवा संस्थान के सदस्यों सहित कॉलेज का स्टाप व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।