संवाददाता@ बुलंदशहर । इण्टर के परिणाम घोषित किये जाने के उपरांत जनपद के ललता प्रसाद बालिका इण्टर कॉलिज की छात्राओं ने किया विद्यालय के साथ साथ जनपद का नाम भी रोशन आकड़ो के अनुसार जनपद टॉप करने में प्रथम स्थान पर नेहा नाम की छात्रा जिसने 89.6 दूसरे स्थान पर नंदिनी त्यागी 86.8 तीसरे स्थान पर नन्दनी अग्रवाल 85.2 ओर चौथे स्थान पर उनन्नति 84.6 प्रतिशत की सफलता हासिल करते हुए जनपद का नाम रोशन किया है । इसमें खास बात यह है कि चारो छात्राये ललता प्रसाद बालिका इण्टर कॉलिज की ही रही है । साथ ही इस विद्यालय की खास बात यह है कि सबसे कम फीस के साथ शिक्षा ओर अनुशासन की ओर सफलता हासिल करने में विद्यालय के प्रबंधक एवम अध्यापको ने काफी योगदान किया है । विद्यालय के प्रधानचार्य जगदीश रघुवंशी ने बताया है कि हर सम्भव उनका प्रयास विधार्थियो को उच्च शिक्षा प्रदान करना रहा है । जिसके फलस्वरूप आज चारो छात्राये बुलंदशहर की टॉपर में ललता प्रसाद विद्यालय से ही मिली है
अपने परिजनों का नाम जिले में किया रोशन: यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो चुका है कई बच्चों ने सफलता के झंडे गाड़े हैं कई बच्चों ने अपने दम पर सफलता हासिल की है बुलंदशहर जिले के ग्राम फरीदा बांगर के रिंकू कुमार निषाद ने भी अपने दम पर परीक्षा में सफलता हासिल कर अपना व अपने परिजनों का नाम जिले में रोशन किया है घुघराली के मॉडल इंटर कॉलेज के छात्र रिंकू कुमार निषाद ने 83 प्रतिशत अंक हासिल कर मॉडल इंटर कॉलेज में टॉप किया है उनकी सफलता से परिजन फूले नहीं समा रहे हैं रिंकू कुमार निषाद के पिता श्री शशि कपूर ने बताया कि हमारा बेटा बहुत ही मेहनती है वह पढ़ाई में बहुत मेहनत करता है इसीलिए उसने कॉलेज टॉप किया है और बच्चों को भी रिंकू से प्रेरणा लेकर परीक्षा में मेहनत कर अच्छे नंबरों से पास होना चाहिए मॉडल इंटर कॉलेज में टॉप करने पर रिंकू कुमार निषाद को बधाइयों का तांता लग गया है सभी गांव वासी बधाई देने के लिए रिंकू कुमार निषाद के घर आ रहे हैं और अपने गांव के बेटे पर गर्व महसूस कर रहे हैं जिसने स्कूल टॉप पर गांव वालों के लिए व अपने दोस्तों के लिए मिसाल कायम की है।