सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : जनपद में कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए विशेष टीका उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हो चुका है अभियान के तहत जनपद के 94 स्वास्थ्य केंद्रों पर 14 अप्रैल 2021 तक टीका उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा टीका उत्सव कार्यक्रम में पहले दिन 94 टीकाकरण केन्द्रों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 4507 लोगों ने जबकि दूसरे दिन 8541 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगवाया है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर, ने बताया रविवार को जनपद में विशेष अभियान के तहत टीका उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हो चुका है यह विशेष टीका उत्सव 14 अप्रैल 2021 तक जनपद के समस्त सीएचसी पीएचसी पर चलेगा इस अभियान के तहत जनपद में 45 वर्ष से अधिक आयु के अधिक से अधिक लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर कोविड का टीका अवश्य लगवाएं टीका उत्सव अभियान के सम्बंध में जनपद के लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कराया जा रहा है सीएमओ ने बताया टीका उत्सव अभियान के तहत दूसरे दिन जनपद के 94 बूथों पर 8541 लोगों ने टीका बचाव का टीका लगवाया टीका उत्सव अभियान से लोग टीकाकरण को लेकर उत्साहित दिखे|
टीका लगवाने के लिए लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ महसूस हो रहा है उन्होंने बताया टीकाकरण के लिए ऑनलाइन कोविन पोर्टल 2.0 पर अपना रजिस्ट्रेशन करके लाभार्थी इच्छुक दिनांक के लिए टीका करण के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं इसके अलावा टीकाकरण केन्द्र पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है |
पहासू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. मनोज कुमार, ने बताया सीएचसी सहित पांच पीएचसी पर 524 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है। टीका उत्सव के तहत लोगों में उत्साह दिखा है ।