जनसंख्या पर कठोर नियंत्रण से आत्मनिर्भर हो कर भारत बनेगा अखंड और विकसित राष्ट्र:अनिल चौधरी


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन की शिकारपुर के सेहतपुर वैरी स्थित रामानंद मुकद्दम वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, ने मंगलवार को जिले के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चार-चार बीवी रखकर उनसे आठ-आठ बच्चे पैदा करने की प्रवृति पर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर अविलम्ब लगाम लगाने की आवश्यकता है।

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अनिल चौधरी, ने कहा कि देश में बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और कुपोषण का मुख्य कारण बेतहाशा बढती जनसंख्या है उन्होंने सुझाया कि जनसंख्या विस्फोट की इस समस्या के समाधान के लिए देश के सभी नागरिकों के लिए जाति, धर्म, क्षेत्र व भाषा से ऊपर उठकर समान रूप से जनसंख्या कानून लागू होना आवश्यक है उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने सिद्ध किया है कि भारत के सामने इतनी भारी जनसंख्या एक भीषण चुनौती साबित हुई है ।

भारत विश्व की लगभग 18% जनसंख्या का भार वहन कर रहा है जबकि आबादी के अनुपात में उसका भूभाग बहुत कम यानि लगभग 2.4 % और जल 4% है जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल ने कहा क हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, आसाम, त्रिपुरा, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक तथा सुदूर केरल सहित 22 राज्यों के हजारों कार्यकर्ता गांव-गांव जा कर लोगों को मुहीम के साथ जोड़ रहे है ।

जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के जिलाध्यक्ष आमोद मीणा, ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा जनसंख्या विषय पर जन जागरण हेतु जिलेभर में सभाएं आयोजित की जायेंगी जिनमें से कुछ में वह स्वंय भी उपस्थित रहेगे देश की आन्तरिक स्थिति पर बोलते हुए राष्ट्रीय महसचिव सुनील शर्मा ने कहा कि मजहबवाद और जातिवाद की गहराती जड़ें देश के लिए खतरनाक है ।

भारत को अखंड भारत बनना है और हिन्दू संस्कृति को विश्व को मार्ग बनाना है तो धर्मवाद और जातिवाद से ऊपर उठना होगा जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्र नीलकंठ ने कहा कि कण कण में श्रीराम को खोजने वाली संस्कृति को आपस में वैमनस्य समाप्त करना होगा नीलकंठ ने आशा जताई कि अब जनसंख्या नियंत्रण कानून शीघ्र से शीघ्र बनेगा और देश के सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू होगा बैठक में शैलेष तोमर, सुधीर शर्मा, विनोद भाटी, विनोद गिरी, धर्मेन्द्र धामा, रामबाबू धामा, विनोद गिरी, गब्बर चौहान, कल्लन प्रधान, घनश्याम बालियान, योगेन्द्र सिंह, दिनेश चौहान, चहन सिंह बालियान, धनेश शर्मा, मा. रोहित भारद्वाज, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।