- राज्यपाल से की दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
दीपक वर्मा@शामली। जिला बार एसोसियेशन ने हाथरस में रालोद उपाध्यक्ष जयंत चैधरी पर किए गए लाठीचार्ज पर कडा आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिसकर्मियों द्वारा माफी मांगने व मामले की जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जानकारी के अनुसार जिला बार एसोसियेशन की एक बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी। बैठक में अधिवक्ताआं ने रालोद उपाध्यक्ष जयंत चैधरी पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की कडे शब्दों में निंदा की गयी। एसोसियेशन के महासचिव अरविन्द कुमार जावला ने कहा कि जयंत चैधरी शालीनता के साथ शांतिपूर्वक हाथरस में अपनी बात रख रहे थे, इसी दौरान पीछे से पुलिसकमियांे ने उन पर बर्बरता से लाठीचार्ज कर दिया। इस मामले से ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने व आवाज उठाने वालों के खिलाफ शासन प्रशासन द्वारा निरंकुश तानाशाही व दमनचक्र रवैया अपना रहा है जिसका जिला बार एसोसियेशन कडा विरोध करती है। इसके बाद सभी अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जयंत चैधरी से माफी मांगने व इस मामले की जांच कराकर दोषी पुलिसकमियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी। इस अवसर पर एसोसियेशन के अध्यक्ष रामपाल सिंह, श्यामवती मलिक, रामकुमार वर्मा, चंद्रवीर मलिक, सतीश चैहान, सतीश कुमार मिठालिया, चंद्रभान सिंह, विजेन्द्र कुमार, सौराज सिंह, मुकेश गर्ग, रविन्द्र कुमार, मनोज जांगिड, प्रवीण कुमार, जगदेव सिंह, दीपक कौशिक, सत्यपाल कश्यप, अमरदीप आर्य, विवेक कुमार सहित अन्य अधिवक्ता भी मौजूद रहे।