जरा संभलकर जनाब यह नवाबों की नगरी है यहा खुले में शराब पीने का मतलब जेल

-रात होते ही सड़कों पर मुस्तैद आबकारी विभाग की फोर्स

लखनऊ। लखनऊ महज एक शहर नहीं बल्कि मिजाज है। लखनऊ की हवाओं में स्नेह भरा आमंत्रण है। यहां की फिजा में संगीत की सुमधुर स्वर लहरियां सुनाई देती हैं। यह दुनिया के उन चुनिंदा शहरों में से एक है जो गोमती नदी के दोनों किनारों पर आबाद है। लखनऊ की शाम तो विश्व प्रसिद्ध है। लेकिन अगर नवाबों की नगरी लखनऊ की अगर पूर्व में बात की जाए तो मानों लखनऊ का ऐसा कोई कोना नहीं बचा था, जहां शाम होते हुए शराब के शौकीनों का जमावड़ा लग जाता है। शराब के शौकीनों की हरकत की वजह से कहीं न कहीं लखनऊ की आबोहवा दोनो प्रदूषित हो रही थी। मगर अब लखनऊ की उसी पुरानी विरासत को वापस लाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा की गई सख्ती का असर है कि जिस चौराहे पर शाम होते ही शराब के शौकीनों का जमावड़ा लग जाता था, वहीं आज वह चौराहा शाम होते ही सुनसान नजर आता है। आबकारी अधिकारी की सख्ती का ही असर है कि सार्वजनिक स्थान पर खुलेआम शराब का सेवन करने और अवैध रूप से शराब पिलाने वाले दोनों ही आबकारी विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए घर में या तो फिर कैंटीन में बैठ कर आराम से शराब का सेवन कर रहे है।

गौरतलब हो कि आबकारी विभाग के पास भले ही पर्याप्त मात्रा में फोर्स न हो, मगर उसके बाद भी जिले की कमान बखूबी संभाल रखी है। अगर देखा जाए तो लखनऊ जिले की कमान आबकारी विभाग के 15 इंस्पेक्टर और करीब 60 सिपाहियों के कंधे पर है। जबकि इसकी गुना अधिक फोर्स पुलिस विभाग के पास है। नियमानुसार शराब की बिक्री, अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाना, सार्वजनिक स्थानों पर शराब के सेवन को रोकने सहित जनहित में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान समेत ऐसे कई कार्य है, जिनका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से आबकारी विभाग की टीम ने एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। जो रात होते ही पूरे दलबल के साथ सड़कों पर निकल पड़ती और सड़क किनारे खुले गुमटी, ठेली, होटल, ढाबे व शराब की दुकानों के आसपास खुली दुकानों की चेकिंग शुरु कर देती है। जैसे ही कोई अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता हुआ या फिर पिलाता हुआ पकड़ा जाता है तो बिना देरी किए गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज देती है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बीच सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार रात को आबकारी निरीक्षक रजनीश प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, कृति प्रकाश पाण्डेय, इंस्पेक्टर भूपेन्द्र सिंह, विजय शुक्ला, विवेक सिंह, अभिषेक सिंह, विजय राठी, सुभाष चन्द्र, अरविंद बघेल, कौशलेन्द्र रावत, लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, रिचा सिंह और सुनीता ओझा की टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया कि सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन न करें, दुकान से शराब खरीदने के बाद सुरक्षित व महफूज स्थान पर शराब का सेवन करें। जिससे आबकारी विभाग की कार्रवाई से बचने के साथ घर भी सुरक्षित पहुंच सकें। अक्सर सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने के बाद अपराध को बढ़ावा मिलता है।

तहसीन गंज, बालाचुंगी के आस पास क्षेत्र, ग्वारी चौराहा, खरगापुर, गोमती नगर विस्तार के आस पास क्षेत्र, छठा मील के आसपास क्षेत्रों में अभियान के दौरान शराब की दुकानों के आसपास लगे ठेलों और ढाबों के आसपास के इलाकों को विशेष रूप से चेक किया गया। अभियान के दौरान आबकारी नियमों का उल्लंघन करने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई। सार्वजनिक स्थानों पर पीने और पिलाने वालों और देर रात्रि तक शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया ने बताया सभी आबकारी निरीक्षकों को सार्वजनिक जगहों पर शराब इत्यादि का सेवन करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने से कहीं न कहीं महिलाओं की सुरक्षा प्रभावित होती है। आबकारी विभाग लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही कार्रवाई भी कर रहा है। जो कि आगे भी लगातार जारी रहेगी।

जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने देहात क्षेत्र में होने वाले अवैध महुआ शराब के कारोबार पर अपना डंडा चलाते हुए दो जगहों से करीब 20 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया जिले में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही देहात क्षेत्र में होने वाले अवैध शराब के निर्माण को रोकने के लिए अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 अभिषेक सिंह एवं थाना माल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बहरौरा व अऊमऊ में दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान सघन तलाशी में लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। शराब को कब्जे में लेते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कुल 2 अभियोग पंजीकृत किए गए। साथ ही आसपास के लोगों को अवैध शराब के विरुद्ध जागरूक करते हुए आबकारी विभाग की कार्रवाई में सहयोग की अपील की गई। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले अवैध शराब के निर्माण को पूरी तरह से रोका जा सकें।