जलभराव को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन



 सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर चोला। क्षेत्र के गांव गांगरौल के जाटव मोहल्ले में बारिश के कारण जलभराव और गंदगी फैलने से मोहल्ले वालों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर पड़ी गलियों में बारिश के कारण हुए जलभराव से मच्छर पनफ रहें हैं।

जिससे बीमारी फैलने की आशंका  हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। कई बार लिखित में अधिकारियों को शिकायत देने तथा शासन शिकायत प्रकोष्ठ दूरभाष पर सूचना के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने समस्या के शीघ्र समाधान न होने पर अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है।

एसडीएम सिकंदराबाद राकेश कुमार सिंह ने बताया कि विकासखंड अधिकारी से मामले की जांच कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराया जाएगा। मौके पर टीम को भी भेजा जाएगा । प्रदर्शन करने वालों में   डालचंद सिंह, विजय सिंह, किरणपाल, महेंद्र, विनय, कालीचरण, विपिन देवी, संतो देवी, टीटू, रघुराज, राजवीर, पप्पू ,तेजपाल योगेश आदि रहे।