सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : के सहकारी नगर क्षेत्र की आठ और ग्रामीण महिलाओं को प्रोजेक्ट के तीसरे चरण मे आत्मनिर्भर बनाया कंपनी ने इस योजना की शुरुआत प्योर इंडिया ट्रस्ट (एनजीओ) के साथ मिलकर की जिसके तहत क्षेत्र के बीस गाँव की चयनित महिलाओंको उनका अपना व्यवसाय शुरू कराकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है कंपनी द्वारा चयनित सभी गाँव की महिलाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी कार्यशाला आयोजित कर जागरूक किया जा रहा है इस योजना में प्रत्येक महिला आर्थिक सहायता, व्यवसाय का प्रचार-प्रसार तथा आय बढ़ाने के लिए महिला उद्यमी का मार्गदर्शन किया जा रहा है।
महिला अपने घर से ही अपना व्यवसाय शुरू कर सकती है और महिला को दी गई आर्थिक मदद उन्हें वापस भी नहीं करनी है इसके अंतर्गतयूनिचॉर्म एवं प्योर इंडिया ट्रस्ट के अधिकारीयों ने कलौली,कुछेजा,पोंडरी,श्यावली, शाहपुर, मुरसाना, आलमगीरपुर रसराय एवं मिर्जापुर गाँव मे आ कर 8 महिलाओं अंजली, ममता, पूजा, नीलम, नंदिनी, किरण, ज्योति एवं रकमवती के व्यवसाय का उद्घाटन किया कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी गांव के लोगो ने इस योजना की काफी तारिफ की और कंपनी का धन्यवाद किया।
उद्घाटन कार्यक्रम मे युनिचार्म कंपनी की सीएसआर मेनेजर अंकिता सुखवाल जीएवं प्योर इंडिया के संस्थापक प्रशांत पाल, पुष्पेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र गुर्जर, एवं सुन्दर गुर्जर, आदि ने आकर महिलाओं को अपने व्यवसाय को आगे बढाने के लिये प्रोत्साहित किया प्योर इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक प्रशांत पाल, ने बताया कि ट्रस्ट यह कार्यक्रम देश के 8 राज्यों में सफलतापूर्वक चला रहा है जिसमें 550 से ज्यादा महिलाएं अपनी पसंद का व्यवसाय शुरू कर चुकी हैं इसके साथ-साथ बहुत से जनकल्याण के कार्यक्रम किए जा रहे है ।