सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्य कर रही अनेक शिक्षिकाएं जो बीएलओ पद पर तैनात हैं जो अपना कार्य बखूबी निभा रही है जिससे लोगों को अनेक प्रकार से लाभ मिल रहा है ऐसे में बीएलओ द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उन्हें प्रोत्साहन करने हेतु एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें बीएलओ को प्रमाण पत्र देकर एसडीएम ने सम्मानित किया जिससे वह प्रोत्साहित होकर आगे और भी अच्छा समाज के लिए कार्य करें 73 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुलंदशहर सदर तहसील में एक कार्यक्रम किया गया जिसमें बीएलओ का कार्य कर रही शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं उन्हें प्रोत्साहित करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
बता दें कि अगौता ब्लॉक के फतेहपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका जाहिदा पत्नी आमिर खान एडवोकेट जो बीएलओ का काफी समय से कार्य कर रही है आज 73 वे गणतंत्रता दिवस के अवसर पर बुलंदशहर सदर तहसील में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम द्वारा टॉप 10 बीएलओ में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर जाहिदा शिक्षिका पत्नी आमिर खान एडवोकेट को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसडीएम द्वारा बीएलओ को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि वह लगातार समाज के लिए कार्य करते रहें जिससे सभी को लाभ मिल सके आगे भी इस तरह के कार्यक्रम कराए जाएंगे।
जाहिदा शिक्षिका पत्नी आमिर खान एडवोकेट द्वारा बताया गया कि अगौता ब्लाक के फतेहपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य करने के साथ बीएलओ को कार्य मेरे द्वारा किया गया जिससे अनेक लोगों को लाभ मिला तथा मुझे द्वितीय स्थान प्राप्त होने एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित करने पर एसडीएम बुलंदशहर सदर का धन्यवाद देती हूं एवं सभी के द्वारा दी गई शुभकामनाओं के लिए उनकी आभारी हूं।
कार्यक्रम में अनेक शिक्षिकाएं शिक्षक एवं अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।