जिलाधिकारी के आदेशों को किया तार-तार दबंग राशन डीलर ने नहीं बांटा राशन


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : ब्लॉक के गांव जखैता में राशन डीलर ने ग्रामीणों को दिखाई दबंगी दबंगई के चलते ग्रामीणों को पूर्ण मात्रा में नहीं दिया राशन गांव जखैता के सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केन्द्र पर एकत्रित हो कर राशन डीलर के खिलाफ की नारेबाजी और ग्रामीणों ने बताया योगी मोदी से भी बढ़ कर दबंग है राशन डीलर एक ग्रामीणों ने तो पूरा पिटारा ही खोल दिया कहा कि राशन डीलर यह कहता है जिस में दम है वह बट वाले राशन मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता बीजेपी राज में अगर इस प्रकार से राशन डीलर की दबंगई रही तो ग्रामीणों को कैसे मिलेगा राशन राशन डीलर के खिलाफ पहले भी शिकारपुर, बुलन्दशहर, मेरठ, लखनऊ, आदि स्थानों पर लिखित में प्रार्थना पत्र दे चुके है।

ग्रामीण उसके उपरांत भी अभी तक राशन डीलर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है राशन डीलर ग्रामीणों के हिस्से से काट कर अपना पेट भर रहा है ग्रामीणों ने साथ यह भी बताया कि जब से कोविड़-19 चला है जब फ्री गांव जखैता में राशन वितरित नहीं किया गया है ग्रामीणों को अभी तक नहीं मिला है मुफ्त का राशन राशन डीलर अपनी मशीन को लेकर घर-घर जा कर महिलाओं से अंगूठा लगवा लेता है और उनसे बदले में यह कह देता है कि आपका अंगूठा नहीं लगा इसी प्रकार अधिकांश लोगों को राशन नहीं देता और जिन लोगों को राशन देता है उनको भी कम राशन वितरित करता है।

जहां एक तरफ सरकार बोल रही है कि सभी को राशन मिलेगा लेकिन गांव जखैता में नहीं मिल रहा राशन जखैता का राशन डीलर दिखा रहा दबंगई जब इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान जखैता नीलू प्रधान से जानकारी करनी चाही तो उन्होंने बताया कि गांव जखैता का राशन डीलर नही दे रहा किसी को राशन मेरे द्वारा शिकारपुर, बुलन्दशहर, मेरठ, लखनऊ, शिकायत की गई है लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ जब इस सम्बन्ध में गांव जखैता के राशन डीलर से बातचीत की गई तो उन्होंने तो फोन अपनी बेटी को दे दिया राशन डीलर की बेटी का कहना है कि हमने तो राशन वांट दिया है जब इस सम्बन्ध में शिकारपुर आपूर्ति निरीक्षक से जानकारी करनी चाही तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया।

इस मौके पर रेनू देवी, रजनी देवी, सुनेहरी, कुसुम, मनोज देवी, कमलेश, राजेश देवी, अनीता, शुकन्तला, कमलेश, कश्मीरी देवी, भगवान देवी, रेशमा, सुधा देवी, आदि महिला आदमी मौजूद रहे ।