जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसएसपी द्वारा विकास खंड गुलावठी के अंतर्गत निर्वाचन हेतु पोलिंग पार्टी रवानगी मत पेटिका प्राप्ति स्थल, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल इत्यादि का स्थलीय भ्रमण निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 को निष्पक्ष सकुशल व शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा विकास खंड गुलावठी के अंतर्गत निर्वाचन हेतु पोलिंग पार्टी रवानगी मत पेटिका प्राप्ति स्थल, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल इत्यादि के सम्बन्ध में देव नागरी इंटर काॅलेज गुलावठी परिसर में बनाये जाने हेतु की जा रही तैयारियों का स्थलीय भ्रमण निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया|

सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि स्ट्रांग रूम के लिए कक्षों का चिन्हीकरण करते हुए खिड़कियों को कवर कराया जाए तथा कक्ष के बाहर न्याय पंचायत का नाम चस्पा करते हुए मतपेटिका को रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो साथ ही स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष में मतपेटिका ले जाने के लिए बैरिकेटिंग करायी जाए तथा सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल एवं सीसी टीवी कैमरों की व्यवस्था भी की जाए मतगणना स्थल पर एजेंटों प्रत्याशी के आने के मार्ग की बैरिकेटिंग कराये जाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग से बैठने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए पोलिंग पार्टी रवाना एवं मतपेटिका प्राप्ति स्थल पर समुचित व्यवस्था भी समय से सुनिश्चित की जाए |

उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जो संवेदनशील मतदान केन्द्र के गांव मजरे है का लगातार भ्रमण करते रहे जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो सके तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाये ।