जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की दिलायी गई शपथ

सुरेन्द्र भाटी@ बुलंदशहर-बुलंदशहर के शिकारपुर मे 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीएवी इन्टर काॅलिज के सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया|

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली बनायी गयी| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएम रविन्द्र कुमार, ने बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली का निरीक्षण करते हुए बच्चों को बधाई देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया

जिलाधिकारी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न स्कूलों के बच्चों, अध्यापकों एवं विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायी|

डीएम रविन्द्र कुमार, ने सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मा. भारत निर्वाचन आयोग के 25 जनवरी 1950 को अस्तित्व में आने पर इसी तिथि को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाते हुए|

मतदाताओं को अपने वोट का प्रयोग करने के लिए उत्साहित करने तथा मतदाताओं में जागरूकता ला कर मतदान में अधिक से अधिक अपने वोट का प्रयोग कर एक अच्छी सरकार का गठन करने के लिए जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है|

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस में मतदाताओं को वोट का प्रयोग करने के लिए जागरूक करने के फलस्वरूप ही पूर्व के निर्वाचनों में मतदान प्रतिशत बढ़ा है| उन्होंने कहा कि संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में पुरूषों से ज्यादा महिलाओं के नए वोट बने हैं| एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर नए मतदाता बनने पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के माध्यम से नए मतदाताओं को उत्साहित एवं जागरूक किया जा रहा है|

डीएम द्वारा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर नए मतदाता बनने वाले युवाओं को बधाई दी जिलाधिकारी ने नए मतदाता बनने पर दो नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र देकर हौंसला बढ़ाया मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता साक्षरता जरूरी है| शुरू हो रहे ई-एपिक कार्ड इलेक्ट्रानिक एपिक कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नए मतदाता अपने मोबाइल नम्बर रजिस्टर कराते हुए इन्टरनेट से एपिक कार्ड की साॅफ्ट काॅपी डाउनलोड कर सकते हैं|

मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं हेतु भेजे गये संदेश को एसडीएम सदर द्वारा पढ़कर सुनाया गया राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई कार्यक्रम में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में सुपरवाइजर, बीएलओ, स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत सराहनीय कार्य करने पर डीएम द्वारा अध्यापकों, बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया|

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बेस्ट इलेक्ट्रोरल प्रेक्टिस अवार्ड-2020 के लिए जनपद से अपर जिलाधिकारी प्रशासन रविन्द्र कुमार, को चयनित होने पर लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस में अवार्ड देकर सम्मानित किया गया साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बेस्ट इलेक्ट्रोरल प्रेक्टिस अवार्ड-2020 के लिए 69-शिकारपुर विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम को चयनित किये जाने पर डीएम द्वारा कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया|

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वि.रा. सहदेव मिश्र, एसडीएम सदर आशीष कुमार, एसडीएम वेदप्रिय आर्या, सीओ संग्राम सिंह, डीआईओएस, प्राचार्य डायट सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, छात्र-छात्रायें, उपस्थित रहे ।