सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज वीआईआईटी काॅलेज में बनाये गये कोविड-19 एल-1 अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान कोविड अस्पताल के रिसेप्शन पर कोई भी कर्मी ड्यूटी पर मौजूद नहीं पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ड्यूटी पर कोई भी कर्मी मौजूद नहीं होने की दशा में कोरोना संक्रमित व्यक्ति अस्पताल से गुपचुप तरीके से बाहर जा सकता है। जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ता है। निरीक्षण के समय ड्यूटी पर तैनात कर्मी को बुलाये जाने पर उसके द्वारा बताया गया कि सुबह की शिफ्ट में तैनात डाॅक्टर अपरान्ह 2 बजे से अपनी ड्यूटी समाप्त होने पर दूसरी शिफ्ट के डाॅक्टर के आने से पूर्व ही चले गये तथा दूसरी शिफ्ट वाले चिकित्सक समय पर नहीं आए । इसलिए निरीक्षण के दौरान कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं मिले। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को निर्देश दिये कि संबंधित डाॅक्टर की जवाबदेही तय करते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये तथा कृत कार्यवाही से 48 घण्टे के भीतर अवगत करायें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कोविड अस्पताल मेँ भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों से खाना, पानी, साफ-सफाई, दवा, डाॅक्टर द्वारा उपचार के संबंध में जानकारी किये जाने पर मरीजों द्वारा सुबह में चाय-नाश्ता एवं दोपहर, शाम को समय से खाना उपलब्ध कराये जाने की जानकारी दी। कुछ मरीजों द्वारा खाने के संबंध में कतिपय शिकायत जैसे सब्जी में आलू ज़्यादा दिये जाने तथा रोटियां सही न मिलने के संबंध में जानकारी दिये जाने पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि संबंधित खाना आपूर्तिकर्ता से खाने की गुणवत्ता में सुधार कराया जाये।