सुरेन्द्र सिंह भाटी@ बुलंदशहर अभिनव पर्व कार्यक्रम के अंतर्गत नवाचार महोत्सव/टी0एल0एम0 मेला का आयोजन डायट परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर जनपद के प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों द्वारा नवाचार के तहत बनाये गए विभिन्न प्रकार के मॉडल को प्रदर्शित किया गया।
अध्यापकों द्वारा बनाये गए मॉडल का जिलाधिकारी महोदय ने अवलोकन करते हुए जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि हमारे अध्यापकों में नए नए नवाचार करने की बहुत क्षमता है, इसलिए अपने अनुभवों एवं नई नई सोच से बच्चों को भी नए नवाचार के बारे में प्रशिक्षण देते हुए बच्चों से भी नए नवाचार के मॉडल तैयार कराये।
निर्देशित किया गया कि अध्यापकों द्वारा तैयार किये गए भिन्न भिन्न प्रकार के मॉडल को अलग अलग विद्यालयों में प्रदर्शित किया जाए जिससे बच्चों को भी उनसे सीखने में सहायता मिल सके। इसके साथ नए नए आइडिया से जानकारी परक मॉडल तैयार करने वाले अध्यापकों की प्रेजेंटेशन भी करायी जाए। इस मौके पर प्राचार्य डायट सहित जनपद के एबीएसए, अध्यापक, अध्यापिका उपस्थित रही