संवाददाता@ फरीदाबाद । व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने जिला प्रशासन के इस आदेश का स्वागत किया है। प्रधान जगदीश भाटिया ने प्रशासन के इस आदेश की पुष्टि करते हुए बताया कि उपायुक्त यशपाल यादव से फोन पर बात हुई है। उन्होंने बाजार खोलने के प्रशासनिक आदेशों को जारी करने की जानकारी दी है। श्री भाटिया के अनुसार उपाायुक्त ने बताया कि इस संदर्भ में बडख़ल के एसडीएम को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। दो दिन पहले श्री भाटिया ने उपायुक्त से बाजार का सर्वे करवाकर जहां कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, उसी इलाके को बंद करवाकर बाकि बाजार को खोलने की मांग की थी। जिस पर उपायुक्त ने अधिकारियों को बाजार में भेजकर सर्वे करवाया और वीरवार को उपरोक्त आदेश जारी कर दिए। इस प्रशासनिक निर्णय को लेकर वह उपायुक्त का आभार व्यक्त करते हैं। श्री भाटिया ने कहा कि यह स्वागत योगय कदम है, इससे दुकानदारों को राहत मिलेगी। मगर उनका प्रशासन व सभी दुकानदारों से आग्रह है कि वह बाजार में भीड़ बढ़ाने का कोई काम ना करें। दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर रेहडी, पटरी ना लगवाएं और ना ही शटर के बाहर सामान रखें। वाहनों को भी मार्केट के बाहर ही खड़ा किया जाए। श्री भाटिया ने उपायुक्त से आग्रह किया कि इस संदर्भ में नगर निगम को सख्त आदेश जारी किए जाएं, जो भी दुकानदार इन नियमों की अवेहलन करे, उस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। उनके अनुसार सभी दुकानदार मास्क व गलव्स का प्रयोग अवश्य करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
Related Posts

क्षेत्र में नहीं थम रही नशा तस्करी
IN8@तावडू ….उपमंडल के गांव डिढारा व जौरासी के बीच से पुलिस ने नाकाबंदी कर 2 युवकों को एक कार से 5…

हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी योगेश ने किया कोर्ट में सरेंडर
आस मोहम्मद@नूंह-मेवात—नूंह के आलदोका गांव में बीते 17 जुलाई को गांव के कुछ युवकों द्वारा पुरानी रंजिश के चलते गांव…

‘ईज ऑफ लिविंग’ कैटेगिरी में गुरुग्राम ने दिल्ली को पछाड़ हासिल किया आठवां स्थान
IN8@गुरुग्राम,….साइबर सिटी कहे जाने वाले गुड़गांव देश के गिने चुने 111 शहरों की 10 लाख से कम आबादी की कैटेगिरी…