संवाददाता@ फरीदाबाद । व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने जिला प्रशासन के इस आदेश का स्वागत किया है। प्रधान जगदीश भाटिया ने प्रशासन के इस आदेश की पुष्टि करते हुए बताया कि उपायुक्त यशपाल यादव से फोन पर बात हुई है। उन्होंने बाजार खोलने के प्रशासनिक आदेशों को जारी करने की जानकारी दी है। श्री भाटिया के अनुसार उपाायुक्त ने बताया कि इस संदर्भ में बडख़ल के एसडीएम को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। दो दिन पहले श्री भाटिया ने उपायुक्त से बाजार का सर्वे करवाकर जहां कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, उसी इलाके को बंद करवाकर बाकि बाजार को खोलने की मांग की थी। जिस पर उपायुक्त ने अधिकारियों को बाजार में भेजकर सर्वे करवाया और वीरवार को उपरोक्त आदेश जारी कर दिए। इस प्रशासनिक निर्णय को लेकर वह उपायुक्त का आभार व्यक्त करते हैं। श्री भाटिया ने कहा कि यह स्वागत योगय कदम है, इससे दुकानदारों को राहत मिलेगी। मगर उनका प्रशासन व सभी दुकानदारों से आग्रह है कि वह बाजार में भीड़ बढ़ाने का कोई काम ना करें। दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर रेहडी, पटरी ना लगवाएं और ना ही शटर के बाहर सामान रखें। वाहनों को भी मार्केट के बाहर ही खड़ा किया जाए। श्री भाटिया ने उपायुक्त से आग्रह किया कि इस संदर्भ में नगर निगम को सख्त आदेश जारी किए जाएं, जो भी दुकानदार इन नियमों की अवेहलन करे, उस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। उनके अनुसार सभी दुकानदार मास्क व गलव्स का प्रयोग अवश्य करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
Related Posts
नशीले पदार्थों की तस्करी करते महिला सहित तीन गिरफ्तार
IN8@रोहतक…..पुलिस ने अलग अलग स्थानों से नशीले पदार्थो की तस्करी करते हुए महिला सहित तीन को काबू किया है। पुलिस…
हथियारों के बल पर दुकानदार से नकदी लूटी, वारदात सीसीटीवी में कैद
IN8@रोहतक …..महम स्थित मैन बाजार से मोटरसाइकिल सवार तीन युवक हथियारों के बल पर एक दुकानदार से नकदी लूटकर फरार हो…
धरना स्थल पर पौधारोपण किया
IN8@गुरुग्राम…. किसानों की मांगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने…