सुरेंद्र सिंह भाटीबुलन्दशहर। अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने एवं उनकी हर समस्याओं को निस्तारण करने के लिए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जनपद न्यायाधीश द्वारा शपथ दिलाई गई जिसमें मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश एवं विशिष्ट अतिथि डीआईजी तथा जिलाधिकारी रहे जिन्हें बाढ़ के पदाधिकारियों द्वारा बुके देकर सम्मानित किया। जिसमें सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महासचिव तथा अनेक न्यायिक अधिकारीगण शामिल रहे।
बता दें कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में नव निर्वाचित हुए पदाधिकारियों के लिए सभागार में एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। जिसका संचालन ललित राघव द्वारा किया गया जिसमें सर्वप्रथम जनपद न्यायाधीश द्वारा अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह राघव महासचिव जितेंद्र कुमार लोधी उपाध्यक्ष मूलचंद वरिष्ठ सहसचिव राजाशील कुमार और सह सचिव तमकीन अहमद को पद की शपथ दिलाई गई। जिसके उपरांत सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ अधिवक्तागणों द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का मौका देकर स्वागत किया।
जनपद न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र द्वारा बताया कि बार के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी जाती हैं बार और बेंच को समाज से रखने के लिए आने वाली अनेक समस्याओं को बैठकर निस्तारण करेंगे जिससे कभी हड़ताल की नौबत नहीं आएगी।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह राघव द्वारा बताया गया कि वचन नहीं शपथ है अधिवक्ता हित सर्वप्रथम है अधिवक्ताओं ने प्यार देकर मुझे अध्यक्ष बनाया है मैं पूरे कार्यकाल में उनकी सेवा करूंगा।
सर्वप्रथम युवा अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार द्वारा मंच पर अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए बताया गया की अध्यक्ष महोदय सुमन कुमार सिंह राघव किसी पद पर रहे या न रहे हमेशा अधिवक्ताओं के हित में कार्य करते हैं वह अपने कार्यकाल में युवा अधिवक्ताओं को नई योजनाओं से लाभान्वित करें तथा जिला जज डीआईजी और जिलाधिकारी से भी आग्रह किया कि वह युवा अधिवक्ताओं को प्राथमिकता देते हुए उनकी प्रत्येक समस्या का समाधान का समाधान करें जिससे उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
जिसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया व सभी मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि बार के पदाधिकारियों न्यायिक अधिकारियों वरिष्ठ अधिवक्तागण एवं युवा अधिवक्तागणों को जलपान कराया गया।