सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अंतुल तेवतिया के द्वारा जिला पंचायत माल में रहने वाले लोगों की समस्याओं को सुनकर किया जिला पंचायत माल का निरीक्षण।
निरीक्षण कर वहां के लोगों को जल्द उनकी समस्त समस्याओं का निवारण करने का दिया। निरीक्षण के दौरान डॉ अंतुल तेवतिया ने कहा–इस माल की अनेकों समस्याओं के साथ पिछली सरकार के समय निर्माण कार्य किया गया था जिसमें समय समय पर घोटालों की बात सामने आती रही है। हर बिंदु पर होमवर्क करके जल्द ही यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
जिससे यहां पर फ्लेट और शाप खरीदने वाले लोगों को न्याय मिल सके। हमने देखा है पिछले कुछ अधिकारियों ने इस माल की समस्याओं को सुलझाने की अपेक्षा इसको बिगाड़ने का काम किया है।
बहुत जल्द इस माल की समस्याओं को सुलझाकर लोगों को आंवटन देने जा रहे है। जिससे शहर के बीचोबीच माल सुचारू रूप से चल सके।वहीं आज माल की सोशायटी के लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया की इस पहल का दिल से आभार व्यक्त किया।