जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ बैठक की


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर , दिनांक 17 जनवरी 2022
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह एवं डीआईजी/एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने अहमदगढ़ एवं जहांगीराबाद कस्बे में पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चुनाव को बाधित करने का प्रयास करने वाले दबंग व्यक्तियों/हिस्ट्री शीटर लोगांे के घरों के आसपास फ्लैग मार्च कराते हुए निर्वाचन हेतु भयमुक्त वातावरण भी तैयार किया जायें। फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए चुनाव में निष्पक्षता एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान करने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया गया।

इसके साथ ही अपील की गई कि आगामी 10 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान को निष्पक्षता एवं बिना किसी लोभ-लालच के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यदि कोई व्यक्ति चुनाव के दौरान व्यवधान उत्पन्न करता है, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है, शराब बांटना, पैसा बांटने, मतदाताओं को डराना-धमकाना या अन्य किसी भी प्रकार से चुनाव को बाधित करने का प्रयत्न करता है तो उसकी सूचना तत्काल निर्वाचन आयोग के सी-विजील एप के माध्यम से पुलिस-प्रशासन को दी जायें। दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध तत्काल नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। भ्रमण के दौरान लोगों से उनके द्वारा कोविड वैक्सीन लगवायें जाने के संबंध में जानकारी हासिल की गयी तथा उन्हे वेक्सीनेशन कराने हेतु प्रेरित किया गया।