सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज जिला पंचायत सभागार बुलंदशहर में सेल टैक्स विभाग द्वारा पंजीयन जागरूकता मेगा शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ज्वाइंट कमिश्नर विभा पांडे ने की इनके अतिरिक्त अन्य जीएसटी अधिकारी भी मौजूद रहे शहर के सभी व्यापार मंडलों को इस मीटिंग में आमंत्रित किया गया ।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल महामंत्री संजय गोयल व अन्य व्यापार मंडलों के पदाधिकारी इस मीटिंग में उपस्थित रहे इस मीटिंग में जीएसटी अधिकारियों ने पंजीयन से होने वाले लाभों के विषय में जानकारी दी उन्होंने बताया कि चालीस लाख रुपए वार्षिक कारोबार करने वाले व्यापारियों को भी जीएसटी पंजीयन कराना आवश्यक है तथा 5 करोड़ तक की वार्षिक कारोबार करने वाले व्यापारियों को प्रत्येक तीन माह में जीएसटी रिटर्न जमा करने की सुविधा उपलब्ध है।
उत्तर प्रदेश राज्य में पंजीकृत व्यापारियों के लिए दस लाख रुपए की व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना सरकार द्वारा दी जा रही है जीएसटी से संबंधित सभी कार्य आप घर बैठे ऑनलाइन भी करा सकते हैं इसके लिए आपको सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है केंद्र सरकार द्वारा संचालित व्यापारी पेंशन योजना का लाभ भी जीएसटी पंजीयन होने के बाद सभी व्यापारियों को मिलेगा तथा डेढ़ करोड़ का वार्षिक कारोबार करने वाले छोटे व्यापारियों के लिए भी समाधान योजना का प्रावधान रखा गया है।
व्यापारिक संगठनों द्वारा यह मांग रखी गई की पंजीयन वाले व्यापारियों को सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड की सुविधा भी दी जाए व्यापारी संगठनों द्वारा अन्य भी मांगे रखी गई ज्वाइंट कमिश्नर विवाह पांडे ने सभी समस्याओं को सुनकर उनका हल कराने का आश्वासन भी दिया।