बाजारों में उमडी भारी भीड, पुलिस ने दिखाई सख्ती
दीपक वर्मा@शामली। रविवार को साप्ताहिक बंदी के दिन भी जिला प्रशासन द्वारा दी गयी पांच घंटे की छूट के बाद लोगों ने बाजारों में पहुंचकर खरीददारी की। इस दौरान मुख्य मार्ग व बाजारों में लोगों की अच्छी खासी भीड रही, किराना व सब्जियों की दुकानों पर भी लोगों ने खरीददारी की, वहीं मिठाई व बेकरी की दुकानों पर भी लोगों की लाइन लगी रही। वहीं बाजारों में वाहन लेकर घूम रहे कई बाइक सवारों पर भी पुलिस का जमकर डंडा चला, कई के चालान काटे गए। पुलिस ने कई गाडियों की तलाशी भी ली।जानकारी के अनुसार लाॅक ड़ाउन के चलते जिला प्रशासन द्वारा सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोगों को दुकानों पर पहुंचकर खरीददारी करने की छूट दी गयी है। डीएम ने अलग-अलग व्यापार की दुकानों को सप्ताह में तीन-तीन दिन खोलने की अनुमति दी गयी है जबकि रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते बाजार बंद रहता है लेकिन डीएम द्वारा सोमवार को ईद का पर्व होने के चलते रविवार को साप्ताहिक बंदी के दिन भी सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक अति आवश्यक वस्तुओं किराना, फल, सब्जी, दूध, मिठाई व बेकरी को खोलने की छूट दी थी जबकि अन्य दुकानों के खोलने पर प्रतिबंध था। सुबह के समय जैसे ही बाजार खुले, लोग खरीददारी करने के लिए उमड पडे।
किराना व सब्जियों की दुकानों पर अच्छी खासी भीड देखने को मिली, वहीं मिठाई व बेकरी की दुकानों पर भी लोगों की भीड जारी रही। बेकरी पर लोगों ने बिस्कुट, नमकीन, केक आदि की खरीददारी की। इस दौरान मुख्य मार्ग व बाजारांे में भीड के कारण कई बार जाम की स्थिति पैदा हो गयी जिसे पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार खुलवाकर लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खरीददारी करने की हिदायत दी। इस दौरान बाजारों में घूम रहे बाइक सवारों को भी पुलिस का डंडा चला, पुलिस ने कई बाइक सवारों को पकडकर उनके चालान काटे। सुभाष चैंक, फव्वारा चैंक, विजय चैंक, अजंता चैंक, बुढाना रोड, भिक्की मोड, धीमानपुरा, गुरुद्वारा तिराहे पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहे तथा बिना कारण सडक पर घूमने वालों के खिलाफ ताबडतोड कार्रवाई की। शनिवार की देर शाम भी पुलिस ने कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया तथा बिना कारण सडकों पर घूम रहे कार सवारों व बाइक सवारों को रोककर उन्हें कडी फटकार लगायी तथा कई वाहन चालकों के चालान काटे। पुलिस ने कई गाडियों की भी तलाशी लेते हुए उनके चालकों से कडाई से पूछताछ की तथा उनके पासों की भी जांच की।