जिला मुख्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : सलेमपुर भारतीय किसान यूनियन बुलन्दशहर के जिला मुख्यालय सलेमपुर पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें किसानों की अनेक समस्याओं को लेकर चर्चा हुई पंचायत में नरेश प्रधान ढूंसरी के द्वारा पंचायत में आए जिला अध्यक्ष बब्बन प्रधान, समेत समस्त पदाधिकारियों का माला पहना कर एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया गया।

बैठक की अध्यक्षता केहर सिंह, एवं संचालन दयानंद राजौरा, के द्वारा किया गया जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह, ने बताया कि से कई महीने से सलेमपुर थाना क्षेत्र में किसानों के नलकूप की मोटर चोरों के द्वारा चोरी की जा रही है बार-बार थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है इस तरह की घटनाओं से किसानों को बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है रात्रि में किसान भय के कारण अपने खेतों पर भी नहीं जा पा रहे है सतपाल सिंह, ने बताया कि आवारा पशुओं के द्वारा किसानों की फसल को बर्बाद किया जा रहा है।

जिससे किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है रौदास सिंह, ने बताया कि बिजली के ट्रांसफार्मर खुले में रखे हैं जिनसे कभी भी भयानक हादसा हो सकता है दीपक चौधरी, ने बताया कि सलेमपुर से पशु चिकित्सालय के प्रांगण में लैब की नवनिर्मित इमारत में अब तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है जिस कारण इमारत दिखावे के रूप में खड़ी है और जर्जर हालत में दिखाई दे रही है बीरपाल सिंह, ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक सलेमपुर और शिकारपुर में किसानों की बगैर सहमति के खातों में गड़बड़ी की जा रही है।

बैठक में ओमप्रकाश तेवतिया, दीपक चौधरी, सूरज सिंह, हरवंश सिंह, सुखबीर सिंह मिल्क, ब्रह्मपाल, बीरेंद्र फौजी, राजवीर सूबेदार,
समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे ।