सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : खुर्जा मन की बात के प्रोग्राम को बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए डीसी गुप्ता जिला सह संयोजक मन की बात भाजaपा जिला बुलन्दशहर के निज निवास वैशाली एंक्लेव -3 खुर्जा पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डीसी गुप्ता बताया कि जिला बुलन्दशहर में 7 विधानसभायें हैं।
प्रत्येक विधानसभा में एक विधानसभा संयोजक, 4 विधानसभा सह संयोजक तथा प्रत्येक विधानसभा में चार या पांच मंडल है इस प्रकार 30 मंडल संयोजक तथा प्रत्येक मंडल संयोजक ने अपने कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए पांच मंडल सह संयोजकओं की टीम गठित की है तथा प्रत्येक सह संयोजक ने इस प्रोग्राम को बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए 5 सेक्टर संयोजक ओं को नामित किया है इस प्रकार मन की बात के प्रोग्राम को बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए 967 मन की बात के वीर योद्धाओं की सशक्त संगठित टीम कार्य कर रही है इस अवसर पर जिला सह संयोजक डीसी गुप्ता, ने कहा कि शीघ्र ही प्रत्येक सेक्टर संयोजक 5 सेक्टर सह संयोजक की टीम गठित करेंगे इस अवसर पर सेक्टर संयोजक रजत अग्रवाल, ने बताया कि इस क्षेत्र में कार्य प्रारंभ हो चुका है|
इस प्रकार इस प्रकार हमारे पास 750 सेक्टर संयोजकों में से प्रत्येक 5 सेक्टर संयोजक नामित करने पर मन की बात के वीर योद्धाओं की संख्या 4717 हो जाएगी इस अवसर पर जिला संयोजक मन की बात सतीश बाल्मीकि ने बताया कि यह प्रोग्राम बूथ बूथ तक जन-जन तक पहुंचेगा मण्डल संयोजक खुर्जा नगर संजीव तायल, ने कहा कि मन की बात के प्रोग्राम को जो महीने के अन्तिम रविवार को आता है अवश्य सुने औरों को भी सुनवायें तथा इसके लिए एक हफ्ते पहले से ही रणनीति बनानी शुरू कर दें|
इस अवसर पर जिला संयोजक सतीश बाल्मीकि, ने कहा कि भाजपा ने जो कहा,वह कर दिखाया जैसे भाजपा ने अनुच्छेद 370, तीन तलाक, राम मन्दिर निर्माण आदि ऐसे कार्य किए जो कि अविश्वसनीय थे वह कर दिखाए
इससे पूर्व सरकारों में इनके सिर्फ कल्पना मात्र थी लेकिन भाजपा सरकार ने इस कल्पना को धरातल पर उतारा आप सभी का विश्वास मिला वह कर दिखाया|
जो अविश्वसनीय था मोदी जी के मन की बात के प्रोग्राम को जो महीने के अन्तिम रविवार को आता है बूथ स्तर तक जन जन तक पहुंचाना है इस अवसर पर सतीश बाल्मीकि, डीसी गुप्ता, संजीव तायल, रजत अग्रवाल, सर्वेंद्र शर्मा, तथा नवनीत राघव, सुभाष शर्मा, मनीष गोयल, अन्हित सोनी, सचिन शर्मा, सौरव गोस्वामी आदि उपस्थित रहे ।