सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर: स्वास्थ्य विभाग के रिटायर कर्मचारी ने खोली स्वास्थ्य विभाग में करप्शन की पोल।बुलंदशहर के जिला अस्पताल के दो बाबुओं का बताया जा रहा है मामला। पेंशन और ईपीएफ निकलवाने की आड़ में स्वास्थ्य विभाग के दो बाबुओं का रिश्वत का खेल हुआ कैमरे में कैद।
रिटायर स्वास्थ्य कर्मचारी रिश्वत की रकम देकर करता रहा करप्ट बाबुओं को कैमरे में कैद।स्वास्थ्य विभाग के दो बाबू हुए रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद,एक रिश्वतखोर बाबू मलेरिया विभाग तो दूसरा घूसखोर बाबू सीएमओ दफ्तर में है तैनात।वीडियो में एक बाबू लेता दिख रहा है।
रिश्वत के 4000 तो दूसरे बाबू ने लिए रिश्वत के 16 हज़ार, ईपीएफ और पेंशन बनवाने के लिए 20 हज़ार में हुआ था सौदा।पीड़ित नगरीय मलेरिया इकाई से रिटायर बाबू सतेंद्र सिंह ने चीफ सेक्रेटरी, क्राइम ब्रांच लखनऊ और कमिश्नर को उपलब्ध सुबूतों के साथ की रिश्वतखोर बाबुओं की शिकायत।