जिले की नामचर्चा मे बजा रामनाम का डंका

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : ड़िबाई परम पिता शाह सतनाम सिंह महराज के पावन गुरूगद्दी महीने के उपलक्ष्य में बुलन्दशहर जिले की नामचर्चा का आयोजन ब्लांक ड़िबाई के गांव खुदादिया उर्मिला फार्म हाउस में हुआ जिसमें जिले के लगभग सभी ब्लांकों की साध-संगत ने शिरकत की और नामचर्चा का लाभ उठाया|

नामचर्चा का संचालन ड़िबाई ब्लांक भंगीदास नरेन्द्र कुमार इंन्सा, ने पवित्र नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का लगाकर किया नामचर्चा मे कविराज भईयों ने डेरे के पवित्र ग्रंथ व किताबों के माध्यम से गुरू की महीमा का गुणगान किया अनूपशहर ब्लांक भंगीदास पवन कुमार इंन्सा, ने डेरे की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साध-संगत को दी सच कहूँ पेपर, व सच्ची शिक्षा, दोनों चीजें ज्यादा से ज्यादा घरों मे जानी चाहिए|

इस बात को भी साध संगत को कहा गया साध-संगत एक दुसरे को गलें मिल कर परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महराज के पावन गुरूगद्दी दिवस की बधाई देते हुए दिखीं इस मौके पर पवन कुमार इंन्सा, प्रेम बाबू इंन्सा, यतेश इंन्सा, राजेन्द्र इंन्सा, नरेन्द्र इंन्सा, नरेश इंन्सा, केशव देव इंन्सा, पवन कुमार इंन्सा, संजय इंन्सा, सुरेश इंन्सा, महाराज इंन्सा, ओमपाल|

इंन्सा, राजा इंन्सा, रविन्द्र इंन्सा, जितेन्द्र इंन्सा, सतवीर इंन्सा, मोम राज इंन्सा, विनोद इंन्सा, लोकेश इंन्सा, गजराज इंन्सा, बहिनें शिवानी इंन्सा, ललतेश इंन्सा, निशू इंन्सा, संगीता इंन्सा, रेनू इंन्सा, अन्जू इंन्सा, शशि इंन्सा, मन्जू इंन्सा, मीना इंन्सा, मोनिका इंन्सा, अनिता इंन्सा, आदि सेवादार व साध-संगत नामचर्चा मे मौजूद रही ।