जिले में किया गया प्रेस स्थाई समिति का गठन

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जिला सूचना अधिकारी के द्वारा जनपद में प्रेस स्थाई समिति का गठन किया किया गया ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने प्रेस स्थाई समिति के लिए आवाज उठाई थी और एक ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय बुलंदशहर को दिया था जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को आदेशित कर जिले में प्रेस स्थाई समिति गठन कराने का आदेश दिया था।

आपको बताते चलें की जिले में पिछले कई वर्षों से प्रेस स्थाई समिति का गठन नहीं था जिससे पत्रकारों को अपनी , समस्या के लिए दर-दर भटकना पड़ता था और अपने ऊपर हो रहे अत्याचार की आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचाने में कठिनाइयां हो रही थी जनपद बुलंदशहर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सहयोग से प्रेस स्थाई समिति का गठन किया गया ।

जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ठाकुर विजय राघव को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नामित किया गया है साथ ही विकास सिंघल, मुकुल शर्मा, अशोक गोयल, विजय कुमार को सदस्य बनाया गया है।