जीबीयू के रजिस्ट्रार के निर्देशन में कोरोना वायरस जागरुकता प्रोजेक्ट के प्रथम चरण का आयोजन



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर दिनांक १० मई, २०२२ को भारत सरकार के विज्ञानं एव प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एनसीएसटीसी विभाग द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच रेड जोन ज़िलों में कोरोना के संक्रमण से जुड़े हुए वैज्ञानिक पहलुओ और जागरूकता अभियान के लिए जीबीयू को अनुदान दिया गया है। जीबीयू के रजिस्ट्रार डॉ विश्वास त्रिपाठी इसके प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर हैं।

इसी क्रम में कार्यक्रम के प्रथम चरण का शुभारम्भ दिनांक १० मई, २०२२ को छत्रपति शिवा विद्या मंदिर के प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्ग के लोगो की जिसमे छात्र-छात्राएं, समाजसेवी, शिक्षाविद, जिला प्रशाशन के अधिकारी, व बुलंदशहर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित डॉक्टर्स की एक टीम सम्मिलित हुयी. कार्यक्रम के सुरुवात में प्रोजेक्ट के मुख्य अन्वेषक डॉ विश्वास त्रिपाठी ने कार्यक्रम की योजना तथा उद्देश्य से सभी को परिचित कराया. तथा कोरोना के विभिन्न प्रकार उनकी संक्रामकता इत्यादि विषयों पर प्रकाश डाला|

इसके उपरांत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजीव प्रसाद जी और रोहतास यादव सी म अस बुलंदशहर एवं उनके डॉक्टरों की टीम कोरोना के लक्षण और उससे बरतने वाली सावधानियों से सबको अवगत कराया. अंत में सभागार में उपस्थित लोगो ने बहुत से प्रश्न किये तथा उसका उत्तर मंच पर आसीन सभी अधिकारियों ने दिया. इसी के साथ कोरोना से संबंधित सभी आवश्यक सुचनाओ से जुड़ी एक पुस्तिका भी वितरित की गयी |

कार्यक्रम में छत्रपति शिवा जी विद्या मंदिर inter कॉलेज के प्रबंधक श्री मुकेश अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य रमेश सिंह शोधार्थी अमरेश मिश्रा, कार्तिकेय राय आदि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि डॉ विश्वास त्रिपाठी की लैब टीम ने मिलकर कोरोनावायरस को निष्क्रिय करने वाले बहुत से नेचुरल कंपाउंड्स का भी अध्ययन किया है और उनका यह शोध अंतरराष्ट्रीय जर्नल फार्मोकोलॉजिकल रिपोर्ट्स में प्रकाशित हुआ है।