जी20 की अध्यक्षता के तहत स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए डब्ल्यूएचओ की डॉ.पूनम खेत्रपाल ने जताया देश का आभार

नई दिल्ली,। दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को आयोजित होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्ल्यूएचओ ) की दक्षिण पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल ने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए देश को बधाई देने के साथ आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि जी20 की अध्यक्षता के तहत स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के साथ तीन स्वास्थ्य प्राथमिकताओं की पहचान की गई है। इनमें डिजिटल स्वास्थ्य, रोगाणुरोधी प्रतिरोध का मुद्दा और टीके, उपचार निदान जैसे सुरक्षित और किफायती चिकित्सा उपायों तक लोगों की पहुंच आसान बनाना शामिल है।

डॉ. पूनम खेत्रपाल ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि पिछले महीने गांधीनगर में जी20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक ने डब्ल्यूएचओ के नेतृत्व वाली समावेशी परामर्श प्रक्रिया के विकास के लिए अपना समर्थन बढ़ाया। भारत की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का दर्शन हमारे स्वास्थ्य और पूरे विश्व के स्वास्थ्य के लिए बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए सामूहिक रूप से मिलकर काम करने की आवश्यकता के लिए दुनिया के लिए एक स्पष्ट आह्वान है।