- ट्रेनर डा. मृदुला जैन ने बेटियों को किया जागरूक
दीपक वर्मा@ शामली। जैन संगठना द्वारा पांच दिवसीय स्मार्ट गर्ल आॅनलाइन वर्कशाॅप का शुभारंभ किया गया। वर्कशाप में पूरे देश के विभिन्न राज्यों की बेटियों ने भाग लिया। ट्रेनर डा. मृदुला जैन ने बेटियों को विभिन्न जानकारियां देकर जागरूक किया। जानकारी के अनुसार जैन संगठना शामली द्वारा पांच दिवसीय स्मार्ट गर्ल आॅनलाइन वर्कशाप का शुभारंभ ट्रेनर डा. मृदुला जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहित जैन व मंत्री सुनील जैन रहे। डा. मृदुला जैन ने बताया कि यह वर्कशाप 5 दिन तक चलेगी जिसमें पूरे देश की बेटियांें ने भाग लिया। मृदुला जैन ने बताया कि सिचुएशन बहुत साधारण होती है, उसको सिंपल देखने की कोशिश करें, काम्प्लिकेट न करें। इस कार्यशाला में बेटियांे को सेल्फ अवेयरनेस, कम्युनिकेशन एंड रिलेशनशिप, फ्रेडशिप, चाइसेज एंड डिसीजंस, मेंस्ट्रूअल हाइजीन के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रथम दिन स्वच्छ जागरूकता के बारे में बेटियों को बताया गया। उन्होंने कहा कि अपने आपको जानें, अपने आपको समझें और अच्छाईयों और बुराईयों को टारगेट करें जो आपकी कमियां हैं उन्हें दूर करने का प्रयत्न करें जो आपने सपने देखे हैं उन सपनों को पूरा करने के लिए आपको किस तरह से और कहां कितनी मेहनत करती है वह सब आप खुद डिसीजन लें और अपने सपनों को पूरा करें। सफलता और असफलता दोनों ही जीवन का एक हिस्सा है, सफलता में ज्यादा खुश न होना प्राउड न करना और असफलता अगर जीवन में आती है तो निगेटिव न सोचें, असफलता के क्षणों में भी अपने आपको पूरी तरह से पाॅजिटिव रखें। स्वयं को जानें और सक्षम बनें। इस अवसर पर पंकज जैन, ललित जैन आदि भी मौजूद रहे।