टीकाकरण शिविर का आयोजन

IN8@ गुरुग्राम, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष व पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजन गुप्ता की अध्यक्षता व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसपी सिंह के निर्देशानुसार सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र यादव के सहयोग से दीपाश्रम में निशुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।

प्राधिकरण की सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ललिता पटवर्धन ने बताया कि आश्रम में रह रहे मानसिक अस्वस्थ व शारीरिक रुप से दिव्यांगों को निशुल्क टीका लगाया गया। डा. रेहा व उनकी टीम ने शिविर में आए लोगों को टीका लगाए। उन्होंने बताया कि इंजेक्शन स्थल पर दर्द और बुखार जैसे दुष्प्रभाव आम हैं, जिससे घबराने की कोई बात नहीं है। ठंड लगने और थकान जैसे कुछ अन्य दुष्प्रभावों की भी उम्मीद की जा सकती है, लेकिन ये कुछ ही दिनों में दूर हो जाते हैं। उसके लिए उन्हें दवाई भी दी गई।