सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर-बुलन्दशहर : विकास क्षेत्र शिकारपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय पारोली में संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया बैठक का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ मनमोहन रोहिला, के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके किया गया|
कार्यक्रम संयोजिका कमला शर्मा, ने मुख्य अतिथि का बुके देकर अभिवादन किया विद्यालय परिवार ने समस्त आगंतुकों का स्वागत किया बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अध्यापक नरेंद्र कुमार के द्वारा किया गया बैठक में मुख्य रूप से मिशन प्रेरणा के विभिन्न घटक, शिक्षक संदर्शिका, प्रेरणा तालिका व सूची, रीडिंग कॉर्नर,शिक्षक अभिभावक सम्पर्क, निष्ठा प्रशिक्षण ,दीक्षा एप, ई-पाठशाला, रीड एलंग एप, कोरोना प्रबंधन, विद्यालय कायाकल्प प्रगति, उपचारात्मक शिक्षण आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई|
बैठक के दौरान फरजाना परवीन, लव कुश गोयल, मंजू, मोहिनी दीक्षित, मनीष कुमार, प्रीति तोमर, विपिन शर्मा, आदि ने अपने नवाचारी गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण दिया संकुल शिक्षक विपिन कुमार ने सभी को मिशन प्रेरणा को सफल बनाने हेतु अपनी सहभागिता देने के लिए प्रेरित किया मोहिनी दीक्षित ने ऑनलाइन शिक्षण-प्रशिक्षण के दौरान आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में अपने विचार रखें मुख्य अतिथि डॉ मनमोहन, ने सुरजावली न्याय पंचायत के समस्त अध्यापकों को उनके द्वारा किए जा रहे|
नवाचारों हेतु बधाई दी बैठक के अंत में कार्यक्रम संयोजिका कमला शर्मा ने समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को अपने-अपने विद्यालयों में मिशन प्रेरणा को सफल बनाने हेतु अपनी सक्रिय सहभागिता देने की अपील की बैठक की उत्तम व्यवस्था में न्याय पंचायत के साथी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा|
इस अवसर पर प्रमोद कुमार, बिटिन राजोरा, मुकीम अहमद, आदेश कुमार, नीतू, विमलेश, अपेक्षा, संगीता अनिल, सत्येंद्र, सतीश, मनवीर शर्मा, आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे ।