सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : गुलावठी थाना क्षेत्र के ग्राम कैथाला निवासी कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र जितेंद्र पुत्र कुंवरपाल उम्र- 15 वर्ष की ट्रेन की टक्कर लगने से मौके पर मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ-बुलन्दशहर रेलवे ट्रैक पर बराल स्टेशन के समीप शुक्रवार की शाम संगम एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर लगने से निकटवर्ती गांव कैथाला निवासी कक्षा 8 के छात्र जितेंद्र की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों के मुताबिक जितेंद्र घर से दुकान से सामान लाने की बात कहकर निकला था, लेकिन काफी देर तक वापिस नहीं लौटा उसके बाद देर शाम उसका शव बराल स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला संभावना जताई जा रही है कि घटना से थोड़ी देर पहले संगम एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी थी संभवत उसी की टक्कर लगकर जितेंद्र ट्रैक पर गिर पड़ा और ट्रेन से कटकर मौत हो गई। लेकिन परिजनों का कहना है कि जितेंद्र घर से खेलने के लिए निकला था|
वह ट्रैक पर कैसे पहुंचा, उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है समाचार लिखे जाने तक मृतक छात्र के परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे ।