सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम 17 महीने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। उनकी रिहाई के वक्त बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जेल के बाहर एकत्रित हो गए थे।
सिसोदिया शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे साथ ही राजघाट और मंदिर जाएंगे। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केजरवील के समर्थन में ‘जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे’ जैसे नारे लगाए।
17 माह से जेल में बंद थे सिसोदिया : इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को आबकारी नीति से जुड़े मामलों में उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को रिहा करने का आदेश जारी कर दिया था। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने सिसोदिया के अधिवक्ताओं की ओर से मुचलकों और जमानत राशियों के भुगतान को स्वीकार करते हुए यह आदेश दिया। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया 17 महीने से जेल में बंद थे।
उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार और धनशोधन मामलों में 10 लाख रुपए के निजी मुचलके और इतनी ही रकम की दो जमानत राशियों के भुगतान पर सिसोदिया को जमानत दे दी। पीठ ने कहा कि सिसोदिया 17 महीने से जेल में बंद हैं, जबकि मामले की सुनवाई अभी शुरू नहीं हुई है, जिसकी वजह से वह शीघ्र सुनवाई के अधिकार से वंचित हुए हैं। पीठ ने कहा कि इन मामलों में जमानत के लिए उन्हें निचली अदालत में भेजना न्याय का उपहास होगा।