डीएम एवं एसएसपी द्वारा निजी प्रबन्धन के एल-2 श्रेणी के कोविड अस्पताल-राना हॉस्पिटल बुलन्दशहर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : डीएम रविन्द्र कुमार एवं एसएसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा निजी प्रबन्धन के एल-2 श्रेणी के कोविड अस्पताल-राना हॉस्पिटल बुलन्दशहर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए मरीजों का विभिन्न प्रकार के उदाहरण देते हुए मनोबल बढ़ाया l

इस अवसर पर कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक में वित्त एवं लेखाधिकारी अरुण कुमार सिन्हा एवं अधिशासी अभियंता विधुत शेर सिंह जो कि अस्पताल में कुछ दिनों से भर्ती हैं से भी उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए शीघ्र स्वस्थ होने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया गया l

उन्होंने कोविड मरीजो से कहा कि अपने मन में सकारात्मक विचार रखते हुए शीघ्र स्वस्थ हो कर अपने परिवार में लौटे अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि अस्पताल परिसर में कोविड मरीज एवं उपचार कराने आये व्यक्तियों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति को प्रवेश न करने दिया जाये तथा अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर वार्ड में जा कर भर्ती मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए समुचित उपचार दिया जाये l

साथ ही मरीजों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनका मनोबल भी बढ़ाया जाये मरीजों के उनके परिजनों से वीडियो कॉल के माध्यम से प्रतिदिन वार्ता कराये जाने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए जिससे मरीजों का मनोबल बढ़े और वह शीघ्रता से स्वस्थ हो सके l

इस अवसर पर सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण एवं अस्पताल प्रबन्धन के प्रतिनिधि स्टाफ सहित उपस्थित रहे ।