डीएम ने किया डिबाई स्वास्थ्य केन्द्र पर किये जा रहे कोविड वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : जनपद में किये जा रहे कोविड वैक्सीनेशन हेतु बनाये केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाये जाने का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डिबाई में बनाये गए दो वैक्सीनेशन केन्द्र पर स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाए जाने सम्बन्धित कार्य की जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए वैक्सीनेशन कार्य के सम्बंध में आवश्यक जानकारी हासिल की।

निरीक्षण के समय तक दोनों केंद्रों पर क्रमशः 54 एवं 36 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई एमओआईसी ने जानकारी दी कि वैक्सीनेशन से पूर्व सम्बन्धित कर्मी का बीपी, शुगर, प्लस आॅक्सीमीटर से आॅक्सीजन लेवल एवं अन्य स्वास्थ्य जांच करने के उपरान्त स्वस्थ होने पर कोविड वैक्सीन लगाये जाने का कार्य किया जा रहा है|

कोविड वैक्सीन लगाये जाने के उपरान्त सम्बन्धित को आॅब्जर्वेशन रूम में रखकर स्वास्थ्य की माॅनिटरिंग भी की जा रही है| जिलाधिकारी ने आॅब्जर्वेशन रूम का निरीक्षण करते हुए वैक्सीनेशन के उपरान्त रखे गये स्वास्थ्य कर्मियों से वैक्सीन लगाये जाने के उपरान्त किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी के सम्बन्ध में जानकारी हासिल करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य परेशानी होने पर तत्काल चिकित्सक को अवगत कराये|

एमओआईसी को निर्देश दिए कि द्वितीय चरण में वैक्सीन लगाए जाने के संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों को तिथि की जानकारी दी जाए ।