डीएम ने नवजात को पोलियो ड्राप पिला कर किया अभियान का शुभारंभ

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : कोरोना काल के बाद रविवार को जनपद में 1758 बूथ पर बच्चों को एक साथ पोलियो की दवा पिलाई गई पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, ने जिला महिला अस्पताल में नवजात शिशु को पोलियो ड्राप पिलाकर किया यह अभियान तीन से सात फरवरी 2021 तक चलेगा।

चार व पांच फरवरी को कोरोना टीकाकरण के चलते बच्चों को पोलियोरीधी ड्रॉप नहीं पिलाई जाएगी नौ फरवरी को बी टीम अभियान में छूटे बच्चों को दवा पिलाएगी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में 5.39 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है बच्चों को दवा पिलाने के लिए 1360 टीम लगाई गई हैं जिला महिला अस्पताल में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर, ने रविवार को नवजात शिशुओं को पोलियो ड्राप पिलाकर जनपद में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया|

इस अवसर पर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील की गयी
इस अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, ने कहा कि वैसे तो भारत पोलियो मुक्त हो चुका है लेकिन पड़ोसी देशों में यह वायरस अब भी पाया जाता है वहां से आने-जाने वाले लोगों के जरिये इसके फैलने का खतरा बना रहता है इसलिए एहतियात के तौर पर पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है|


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर, ने बताया कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने में लगी टीम घर-घर जा कर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाएंगी यह अभियान सात फरवरी तक चलेगा जो बच्चे दवा पीने से छूट जाएंगे उन्हें नौ फरवरी को दवा पिलायी जाएगी रविवार को जनपद में 1758 बूथ बनाए गए जबकि जनपद में करीब 5.39 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है|

विभाग ने 54 मोबाइल टीम बनायी हैं जो रोडवेज बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, ईंटभट्ठों, मलिन बस्तियों, में पोलियो खुराक पिलाएंगी ।