।
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर औरंगाबाद ।विकासखंड लखावटी क्षेत्र के गांव पाली बेगपुर में सोमवार को ग्रामीणों ने सस्ता गल्ला डीलर पर राशन में घटतौली करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। डीएसओ ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कोरोना वैश्विक महामारी के चलते केंद्र व राज्य सरकार ने गरीबों के लिए 3 माह तक मुफ्त राशन देने की योजना से क्षेत्रीय राशन डीलरों की बल्ले बल्ले हो रही है। सस्ता राशन डीलर गरीबों के हक पर खुलकर डाका डाल रहे हैं। ऐसा ही मामला सोमवार को क्षेत्र के गांव पाली बेगपुर में सामने आया है।
यहां राशन लेने पहुंचे ग्रामीण आशा देवी, निर्देश शर्मा, सरोज, अशोक, अतुल, विनोद, भिककन, विमलेश, सुमित्रा, दिगंबर, कल्याण सिंह, नीरज, दर्शन, सोना, खजान, कलुआ, पिंटू, वेदवती, प्रकाश, आदि ने गांव के राशन डीलर पर राशन में घटतौली एवं राशन कम देने का आरोप लगाते हुए बताया कि राशन डीलर उनके राशन कार्ड में दर्ज यूनिट के आधार पर राशन का वितरण नहीं कर रहा है।
डीलर राशन कार्ड में एंट्री तो यूनिट के आधार पर दर्ज कर रहा है। लेकिन ऊपर से राशन न मिलने का हवाला देकर उन्हें कम राशन दे रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत गांव प्रधान पिंटू शर्मा से उनके आवास पर जाकर की जब इस बाबत प्रधान ने राशन डीलर से जाकर कहा तो उल्टा उसने प्रधान को ही उल्टा धमकी दी कि राशन वितरण मेरी मर्जी से होगा तुम्हे जो करना है कर लेना।
प्रधान ने इस बाबत तुरंत ही बुलन्दशहर ए डी एम और डीएसओ बुलन्दशहर से फोन पर शिकायत की जिसपर उन्होंने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।तब कहीं जाकर प्रधान ने ग्रामीणों को शांत किया।
बुलन्दशहर डीएसओ का कहना है कि शिकायत मिली है। जांच कर राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।