डोप टेस्ट में विफल होने पर अमेरिकी हैमर थ्रोअर ग्वेन्डोलिन बेरी 16 माह के लिए निलंबित

वाशिंगटन, । दो बार की ओलंपियन और पैन एम गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता अमेरिकी हैमर थ्रोअर ग्वेन्डोलिन बेरी को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के लिए 16 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। संयुक्त राज्य अमेरिका एंटी-डोपिंग एजेंसी (यूएसएडीए) ने बुधवार को उक्त जानकारी दी।यह बेरी के लिए 10 साल की अवधि के भीतर दूसरा डोपिंग प्रतिबंध है, जो 2016 और 2020 अमेरिकी ओलंपिक टीमों की सदस्य थीं।

बेरी को प्रतिबंधित दवा स्पिरोनोलैक्टोन के सेवन का दोषी पाया गया है। बेरी पर 16 महीने का प्रतिबंध 28 अप्रैल को लगाया गया था, जिस दिन उन पर अस्थायी निलंबन लगाया गया था, जिससे वह बुडापेस्ट में इस महीने की विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से बाहर हो गईं। इसके अलावा वह अगले साल जुलाई से शुरू होने वाले 2024 पेरिस ओलंपिक में भी भाग नहीं ले पाएंगी।34 वर्षीय हैमर थ्रोअर बेरी लीमा में 2019 पैन एम गेम्स में भी सुर्खियों में थीं, जहां उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था।