गौतमबुद्ध नगर। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर शाम को लाइसेंसी शराब की दुकानों से शराब खरीद कर एकत्रित कर लेता था और रात होने पर उसी शराब को महंगे दामों में बेचता था। रात भी जैसे ही शराब तस्करी करने के लिए अपने ठिए पर पहुंचा तो आबकारी विभाग की टीम ने दबोच लिया। दिवाली त्योहार को लेकर आबकारी विभाग की टीमें लगातार दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। साथ ही लाइसेंसी दुकानों के आसपास खुली खानपान की दुकानों की भी निगरानी तेज कर दी है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिले में दिवाली पर्व को लेकर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्र में दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द एवं थाना फेज-1 की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर-8 डोर टू डोर कूडा कंपनी के पास एक व्यक्ति अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी तो तस्कर मन्नू यादव पुत्र रामनाथ अवैध रुप से शराब बेचता हुआ पाया गया।
जिसके कब्जे से कैटरीना देशी शराब ब्रांड के 32 पव्वे बरामद किए गए। पकड़ा गया तस्कर शाम होते ही पास की लाइसेंसी दुकानों से शराब खरीद कर छिपा लेता था और जैसे ही रात में लाइसेंसी शराब की दुकानें बंद हो जाती तो उक्त शराब को लेकर वह कंपनी के पास खड़ा हो जाता था। कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को उत्तर प्रदेश की शराब के पव्वे पर अंकित मूल्यों से 40, 50 रुपये अधिक लेकर बेचता था। अवैध शराब के खिलाफ जिले में अभियान चलाया जा रहा है। जो कि आगे भी लगातार जारी रहेगा। वहीं शनिवार को चेकिंग के दौरान आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द की टीम ने थाना सेक्टर 24 स्थित मोदी मॉल सेक्टर-12 22 स्टेडियम के सामने से तस्कर रविंद्र कुमार पुत्र ललन प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से कैटरीना देशी शराब ब्रांड के 22 पौवे व 21 पौवे मिस इंडिया कुल 43 पौवे यूपी मार्का बरमाद किया गया।